अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम सरदार पटेल स्टेडियम पहंचे. भव्य रोड शो के बाद दोपहर डेढ बजे के आसपास स्टेडियम पहंचने पर ट्रंप दंपति का स्वागत पीएम नरेंद्र मादा नाकया. इसके बाद पीएम मोदी उन्हें स्टेडियम के अंदर लेकर गए और वहां मौजद गह मत्रा आमत शाह से परिचय कराया. इसके बाद अमित शाह संग पीएम और टंप दंपति समेत अन्य लोगों ने ग्रुप फोटो भी कराया. फिर पीएम नरेंद्र मोदी ट्रंप ने भारत का गौरव की अगवाई में डोनाल्ड ट्रंप स्टेडियम के उस हिस्से की ओर बढ़ गए, जहां से उन्हें नमस्ते टंप कार्यक्रम को संबोधित करना है. अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाले नमस्ते मोदी कार्यक्रम के बारे में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सुना है कि यह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. कछ लोग कहते हैं कि यह उनका सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री ने उन्हें यही बताया है. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, भारत में अपने शानदार दोस्तों के साथ होने को लेकर उत्सकहं. 2014 में रीयल एस्टेट बिजनेसमैन के तौर पर गौरव बढ़ाया: पीएम भारत आए ट्रंप इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में भारत आ रहे हैं. गौरतलब है मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया में सबसे बडा क्रिकेट स्टेडियम है. उन्होंने कहा, मैं वहां एक रात रहने जा रहा हं. यह बहुत पर्याप्त नहीं है. लेकिन यह बहत रोमांचक होने वाला है.% नवंबर में होने वाले राष्टपति चनाव के प्रचार के लिए के चलते उन्होंने इतने कम दिनों का कार्यक्रम रखा. भारत से लौटने के अगले दिन ट्रंप को शनिवार को होने वाले प्राइमरी चुनाव से पहले गुरुवार को दक्षिण कैरोलिना में एक रैली करनी है. उन्होंने कहा, मैं भारत के लोगों के साथ होने के लिए उत्सुक हं.% ट्रंप ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के साथ उनकी अच्छी बनती है. वह उनके अच्छे दोस्त हैं और इस यात्रा के लिए वह बहत समय पहले से प्रतिबद्ध है. भारत आने को लेकर उत्सुक हैं.
मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप और अमित शाह की हुई मुलाकात
• Anurag Shukla