अहमदाबाद। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस से एक और मौत की पुष्टि हुई है। गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 से पीडति 45 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह मधुमेह से ग्रसित था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग ने बताया कि मृतक मधुमेह से भी पीडति था। इसी के साथ अहमदाबाद में अब तक इस घातक बीमारी के चलते तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे पहले, भावनगर और सूरत में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शनिवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 55 थी।कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोविड-19 के मामले एक हजार से अधिक हो गए हैं। कुल 1008 सामने आए मामलों में से 909 संक्रमण से अभी भी ग्रसित हैं। कुल 909 एक्टिव मामलों के साथ देश में संक्रमण से 21 मौतें हुईं हैं और 80 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हए हैं, जिनमें से अधिकतर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है
गुजरात में पांचवीं मौत, 45 साल के शख्स ने तोड़ा दम