नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानन को लेकर दिल्ली में फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. यह तनाव ऐसे समय में देखने को मिल रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे पर हैं. रविवार के बाद सोमवार को भी मौजपर में तनाव भरा माहौल कायम है. खबर आ रही है कि यहां फिर से सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से हालात पर काबू लाने की मदद मांगी है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा %दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति और सद्भाव को बिगाडने वाली खबरें सुनने में आ रही हैं. जो बहुत परेशान करने वाला खबर है. मैं ईमानदारी से उपराज्यपाल एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं. किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. जानकारी के मुताबिक मौजपर की हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. वहीं पत्थरबाजी में करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हा गए हैं. उपद्रवियों को काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े है. माक पर भारी संख्या में पलिस फोर्स तैनात है. वहीं, मौजपुर इलाके में पथराव पर पूर्वोत्तर दिल्ली के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने कहा, अभी छियासठ फुटा रोड पर हमारी पोजीशन है. यहां हमने दोनों पक्षों को समझा दिया है. कुछ लोग क्रोधित थे पर अब शांत हैं और स्थिति नियंत्रण में है.
सीएम केजरीवाल ने गृह मंत्री से मांगी मदद